दुमका, जून 22 -- दुमका, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तोकीपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, रानेश्वर, दुमका में महाविद्यालय योगासन कराया गया। योगाचार्य स्वप्न सरकार के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासनों का योगाभ्यास सभी प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ प्रबंध समिति के सभी सदस्य, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव नोरेन कुमार मोदी ने कहा कि योगाभ्यास को अपने जीवन में नित्य क्रिया के रूप में शामिल करना चाहिए। योगाभ्यास शारीरिक शुद्धि, मानसिक चेतना तथा आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ पूरे दैनिक जीवन के क्रियाकलाप में ऊर्जा उत्पन्न करता है। महेश मंडल ने करो योग रहो निरोग की बात कही। योगाचार्य स्वप्न सरकार के द्वारा विभिन्न आसनों का अभ्यास कराते समय सभी प्रशिक्षणार्थी पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास करते ...