बरेली, जून 22 -- नगर तथा देहात में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें लोगों ने योग, आसन कर इसके महत्व को जाना। आंवला इफको के वरिष्ठ महाप्रबंधक सत्यजीत प्रधान की अध्यक्षता में न्यू क्लब में योग हुए, जिसमें डा इंद्रा राठौर, महा प्रबंधक प्रदीप शर्मा, मुकेश खेतान, अमित गुप्ता, हीरालाल आदि तथा इफको की महिलाओं और बच्चों ने योग किया और लोगों को निरोग रहने का संदेश दिया। नगर के कच्चा कटरा में योग शिविर में परीक्षक पुरुषोत्तम कुमार तथा बृजेश कुमार ने सामूहिक रूप से योग कराया। इसमें फार्मासिस्ट रामरेखा, किशनवीर आदि मौजूद रहे। चाचा नेहरू इंटर कालेज में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने योग किया। प्रधानाचार्य जयविंद सिंह, कमलेश कुमार, राजेश सिंह, लाला राम, राधा चरण सिंह, प्रदीप कुमार, नबाब अली तथा एनसीसी कै...