चंदौली, जून 21 -- चंदौली। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गौंड प्रतिभाग करेंगे। वहीं योग प्रशिक्षकों की ओर से योगासन कराया जाएगा। साथ ही योग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधयों के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य नागरिक भाग लेंगे। इस बार 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' की थीम पर आयोजित किया जाएगा। जिले में मुख्य कार्यक्रम महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज परिसर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका शुभारम्भ जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गौंड दीप प्रज्जविल कर करें...