सहारनपुर, अगस्त 11 -- पांच दिनी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 25 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों एवं निर्यातकों के साथ उद्यमी, हस्तशिल्पी, कारीगरों और निवेशकों से 18 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। यह व्यापार मेला 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा। उपायुक्त उद्योग डॉ बनवारी लाल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मेले में जिलों के उत्कृष्ट उत्पाद के परम्परागत कारीगरों, हस्तशिल्पियों, उद्यमियों, निर्यातकों की सहभागिता करायी जायेगी, जिनके उत्पाद उत्कृष्ट कोटी के होंगे उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मेले में प्रदर्शित किया जाएगा। मेले में ओडीओपी के तहत वुड एवं होजरी उत्पाद के स्टॉल लगाये जायेंगे। ओडीओपी से जुडे कारीगरों को अन्तर्राष्ट्रीय...