सिमडेगा, मई 28 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के डुमरडीह पंचायत भवन में बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जागरूकता भाषण के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। मौके पर मासिक धर्म स्वच्छता और भ्रांतियों को दूर करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण ग्रीष्मकालीन शिविर में आयोजित नृत्य, कला और कबड्डी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर टीआरआइएफ टीम एमओआईसी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...