शाहजहांपुर, मार्च 8 -- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मीना मंच तथा पावर एंजिल के सशक्तिकरण, नेतृत्व क्षमता व जीवन कौशल विकास तथा पावर एंजिल मिशन शक्ति मेला समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजकीय इण्टर कालेज के कीड़ा मैदान में किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लाक से नामित बालिका शिक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल शिक्षिका तथा विकास खण्ड से एक पावर एंजिल व एक सुगमकर्ता को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लाक द्वारा बालिका शिक्षा तथा महिला सशक्तिकरण, मीना मंच की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके साथ ही विभाग में की गयी केस स्टडी तथा अनुकरणी पहल का भी प्रस्तुतीकरण किया गया। तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने कहा कि बालिकाओं को निर्भय होने की जरूरत है, प्रदेश सरकार रा...