मिर्जापुर, मई 16 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर वर्तमान में परिवार की प्रासंगिकता पर गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को एक स्कूल में किया गया। जिसमें विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रबंधक अमरेन्द्र शर्मा परिवार के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि आज हम सभी बिखरते जा रहे हैं। आपसी संबंधों में तनाव पैदा होता जा रहा है जबकि परिवार ही जीवन के हर असंभव को संभव बनाता है। जीवन के हर दुःख - सुख में साथ देता है। बड़े से बड़े बुरे वक्त में काम आता है। जीवन के हर मोड़ पर साथ खड़ा रहता है। ऐसे में परिवार संबंधी मुद्दों पर जागरूकता और चिंतन की जरूरत है। परिवार ही वह प्लेटफार्म हैं जो संबंधों से परिचित कराता है। जिस परिवार के लोगों में सम्बन्ध अच्छे होते हैं वहीं परिवार एक अच्छे समाज एवं वाता...