शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ददरौल सभागार में जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार द्वारा की गयी। उनके द्वारा दिव्यांगों के सम्बन्धित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया व अपने दिव्यांग स्वयं को कमजोर न समझे तथा वह भी समाज का एक हिस्सा है और सरकार उनके साथी कोई भेदभाव नही करती। विवेक कुमार शर्मा डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउन्सिल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विस्तृत चर्चा करते हुये बताया कि यह प्रत्येक वर्ष तीन दिसम्बर को पूरे विश्व में मनाया जाता है व इसका उद्देश्य समाज और विकास के सभी क्षेत्रों में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारो...