सराईकेला, जून 22 -- सरायकेला।अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस सेलेब्रेशन समारोह 23 जून से 29 जून 2025 तक जिला ओलंपिक एसोसिएशन सरायकेला खरसावां द्वारा जिला के सभी प्रखंड में विभिन्न खेलों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिला कार्यालय में 23 जून को सुबह 6.30 बाजे गेस्ट मैदान से बिरसा स्टेडियम तक ओलंपिक दिवस रन का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह से कुकडु प्रखंड में कुश्ती, ईचागढ़ प्रखण्ड में साइकिलींग, चांडिल प्रखण्ड में कबड्डी, निमडीह प्रखण्ड में कराटे, गम्हारिया प्रखण्ड में खो-खो, खरसावां प्रखण्ड में फुटबॉल, राजनगर प्रखण्ड में भॉलीबॉल, कुचाई प्रखण्ड में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा। जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने जानकारी दिये तथा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीयों एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त अध्यक्ष/सचि...