सराईकेला, जून 23 -- सरायकेला।।अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह के उपलक्ष्य पर सोमवार को जिला ओलंपिक एसोसिएशन सरायकेला खरसावां ने गेस्ट मैदान सरायकेला में मुख्य अतिथि राजेन्द्र महतो (शिक्षक अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संजय ) तथा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो के द्वारा हरी झांडी देखाकर शुभारंभ किया गया। जो जिला मुख्यालय के सरायकेला नगर भ्रमण करते हुए बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला पहुंचे। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों -विष्णु उरांव,लखन सरदार, प्रधान हांसदा, शंकर महतो,समीर सामल,प्रद्विप सरदार, बलराम तांती,आदि उपस्थित हुये। जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने आज ही के दिन में ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था। इसलिए 23 जून से 29 जून तक पुरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह के रुप ...