मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- खतौली। मेपल्स अकादमी के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय हिंदी ऑलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 96 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने 8 स्वर्ण पदक, 5 रजत और 4 कांस्य पदक व 17 विद्यार्थियों ने रैंक सर्टिफिकेट हासिल किए। कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों ने 8 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक व 10 विद्यार्थियों ने रैंक सर्टिफिकेट हासिल किए। प्रतियोगिता के पहले चरण में विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए कक्षा 3 से अक्ष पूनिया, कक्षा 4 से साक्षी, कक्षा 5 से परी सोम, कक्षा 8 से एंजल शर्मा एवं वैष्णवी , कक्षा 9 से यथार्थ निवती, कक्षा 10 से ऐश्वर्य , सूर्यांशी एवं परिधि ने द्वितीय चरण के लिए क्वालीफाई किया है जो अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोज...