औरैया, नवम्बर 13 -- फोटो: 15 पुलिस कस्टडी में पकड़े गए अन्तरराज्यीय साइब ठग के सदस्य। औरैया, संवाददाता। थाना बेला पुलिस, साइबर सेल, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 लाख 21 हजार रुपये नकद, दो लग्जरी कारें, लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, 3 पेन ड्राइव, फर्जी मुहरें, फर्जी दस्तावेज और बैंक कार्ड बरामद किए हैं। गिरोह प्रधानमंत्री कुसुम योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के नाम पर लोगों को सरकारी सब्सिडी और सोलर पैनल दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करता था। एसपी अभिषेक भारती व एडिशनल एसपी आलोक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में शिव प्रताप उर्फ रवि पुत्र दिनेश सिंह, जितेंद्र सिंह उर्फ मिथुन पुत्र सतीश सिंह दोनों निवासी अ...