हरिद्वार, सितम्बर 15 -- बहादराबाद थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर मुलदासपुर स्थित खंडहर से चोरी की 20 बाइक भी बरामद की गई हैं। अधिकांश बाइक कांवड़ मेले के दौरान चुराई गई हैं। आरोपियों की पहचान मोहित, आस मोहम्मद और दीपक के रूप में हुई है। मोहित और दीपक लक्सर के मोहम्मदपुर बुजुर्ग जबकि, आस मोहम्मद नेहतपुर गांव का रहने वाला है। गिरोह में शामिल चौथा आरोपी विकास फरार है, जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद थाना पुलिस ने चोरी की बाइक पर सवार तीन युवकों को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह भीड़ वाले स्थानों ...