मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- भोपा पुलिस ने अन्तर्राज्ययीय गिरोह को संचालित करने वाले शातिर सरगना सहित छह बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों से पूछताछ कर क्षेत्र तथा क्षेत्र से बाहर ट्यूबवेल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरी के सामान को बरामद किया गया है। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मोरना- भोपा मार्ग पर चीनी मिल करहेडा राजवाहा पटरी पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से नाम सोनू निवासी शुक्रताल, वकील निवासी आजाद चौक, शामली, काला उर्फ सोनू निवासी कपूरी, थाना नकुड, सहारनपुर, जयकुमार निवासी झबीरन, थाना बडगांव, सहारनपुर, रोशन , निवासी लालवाला, थाना चिलकाना, सहारनपुर, युसुफ , निवासी माता मंदिर के पास, गौशाला रोड को िगरफ्तार िकया है। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया ...