मैनपुरी, नवम्बर 17 -- घिरोर थाना पुलिस और एंटी व्हीकल टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 बाइकों को बरामद किया गया है। आरोपियों ने ये बाइकें मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, गौतमबुद्ध नगर से चुराई थी। घिरोर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया है। सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अरुण कुमार ने वाहन चोरों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि सोमवार को घिरोर थाना पुलिस ने ग्राम फाजिलपुर के जंगलों से चार वाहन चोर गैंग के सदस्यों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम समीप विष्णु उर्फ अर्जुन पुत्र अरविंद उर्फ बॉबी निवासी खिरिया थाना बेवर, आकाश पुत्र जर्मन सिंह निवासी मोहल्ला सौतियाना कोतवाली मैनपुरी व ताज उर्फ छोटे, मोमीन पुत्रगण इन्तयाज अली निवासी ग...