लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में जिले आवेदन करने वाले छह सौ के लगभग शिक्षकों की पेयरिंग के बाद फाइलें जमा की गई। बीएसए कार्यालय में फाइलें जमा करने के लिए बुधवार को शिक्षकों को भीड़ लगी रही। एक दिन पहले जहां करीब 17 फाइलें जमा हुई थी वहीं बुधवार को करीब 108 शिक्षकों ने फाइलें जमा की। आवेदन करने वाले शिक्षकों को 28 तक फाइलें जमा करनी थी। बताया जाता है कि फाइलें जमा होने के बाद अब शिक्षकों का तबादला उनके दिए गए विकल्प के आधार पर निदेशालय से ऑनलाइन किया जाएगा। फाइलें जमा करने वाले कितने शिक्षकों का तबादला होगा यह अभी तय नहीं है। उधर गुरुवार से अन्त:जनपदीय पारस्परिक तबादला के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...