लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रोजेक्ट लीडर प्रो. संदीप श्रीवास्तव बेनिन में आयोजित हो रहे मुख्य न्यायाधीशों व न्यायाधीशों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। प्रो. संदीप श्रीवास्तव शुक्रवार को बेनिन रवाना हो गये। इस अन्तर्राष्ट्रीय न्यायाधीश सम्मेलन में सेन्ट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, नाइजीरिया, मोरक्को, सेनेगल, टोगो, नाइजर, मॉरिटियाना, माली, मेडागास्कर, कोट डि इवोर एवं बुर्कीना फासो समेत कई अफ्रीकी देशों के मुख्य न्यायाधीश व न्यायाधीश प्रतिभाग कर रहे हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन 8 से 12 दिसम्बर तक बेनिन के कोतोनू शहर में आयोजित हो रहा है। यह जानकारी सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने दी है। श्री...