औरैया, अक्टूबर 27 -- औरैया, संवाददाता। एटीएम बदलकर एक महिला के खाते से एक लाख रुपये उड़ाने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का बिधूना पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर दिया। स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 42 एटीएम कार्ड, 62 हजार 300 रुपये नकद और एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिधूना पुलिस और स्वाट टीम संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी। रविवार सुबह मिश्रीपुर गांव के पास पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक ईंटों के पीछे छिपे हैं। टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर झोंक ...