सीतामढ़ी, नवम्बर 30 -- शिवहर, हिप्र। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतर जिला गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य को 8 किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिपराही थाने के थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी से सीतामढ़ी की ओर गांजा लेकर आ रहा है। इसके बाद शिवहर-सीतामढ़ी मुख्य पथ में धनकौल के पास स्थित चेक पोस्ट के पास पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को देखकर सीतामढ़ी की ओर से आ रहा एक व्यक्ति अपना स्कूटी घूमाकर भगाने का प्रयास किया। वहां तैनात सशस्त्र पुलिस बल द्वारा उसे खदेर कर पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में स्कूटी में गांजा जैसा पदार्थ पाया गया। उसकी जांच की गई तो जांच के क्रम में वह गांजा था। पुलिस ने उसके पास से 8 क...