शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- फोटो 81 फुटबॉल को किक मारते एसपी।शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में रविवार को 73वीं अन्तरजनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) वर्ष 2025 का भव्य शुभारम्भ हुआ। तीन दिवसीय यह आयोजन 13 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा, जिसमें बरेली परिक्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जनपदों की महिला एवं पुरुष पुलिस टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन समारोह का आयोजन जी.एफ. कॉलेज मैदान में किया गया, जिसका विधिवत शुभारम्भ एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा फुटबॉल किक मारकर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान, मार्च पास्ट और टीम परिचय का आयोजन भी किया गया। एसपी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल तनाव मुक्त जीवन के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना के विकास में भी सहायक होते हैं। उन्होंने इस आयोजन को पुलिस विभ...