किशनगंज, अक्टूबर 4 -- पोठिया, निज संवाददाता पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत चिचुआबाड़ी मदरसा के प्रांगण में बुधवार को अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित अनुदेशकों ने सरकार से पुरानी पेंशन योजना की मांग की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक सह पुर्व मुखिया औरंगजेब ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश तथा शिक्षा विभाग बिहार, पटना के संकल्प संख्या 945, दिनांक 27अप्रैल 2017 के आलोक में शिक्षा विभाग के अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की बहाली चतुर्थ वर्ग में किया गया है। बहाली के दौरान विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र में यह साफ लिखा है कि अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का समायोजन कर/नियुक्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार हमलोगों के द्वारा पुर्व में किये गए सेव...