मुंगेर, अगस्त 18 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को नगर के कंटिया बाजार के समीप अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक की हवेली खड़गपुर शाखा अध्यक्ष माला सिन्हा के आवास पर उनकी ही अध्यक्षता में एक बैठक की गई। जिसका संचालन आवेश कुमार कर रहे थे। जिसमें कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा के साथ अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक को नियत वेतन पर नियोजित किए जाने की सरकार के द्वारा पूर्व में कही गई बातों की ओर ध्यान आकर्ष कराया। अध्यक्ष माला सिन्हा ने कहा कि सरकार जा कार्यकाल पूरा होने को है लेकिन अबतक अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को वेतन पर नियोजित किए जाने को लेकर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक को राज्य सरकार में समायोजित किया गया जिसने कई सेवानिवृत भी हो गए। हमलोगों का भी मामला 2012 से उच्च न...