गाजीपुर, नवम्बर 27 -- खानपुर (गाजीपुर)। अनौनी ग्राम पंचायत स्थित साधन सहकारी समिति पिछले लगभग 10 वर्षों से बंद पड़ी है, जिससे न्याय पंचायत अमेदा, ईंटहा, छपरा, शिवदासपुर, लोहजरा, डड़वल, दरवेपुर, अनौनी, बुढ़नपुर, सौना, तुलसीपुर और मढिया सहित दर्जनों गांवों के करीब 2500 किसान संकट झेल रहे हैं। समिति निष्क्रिय होने के कारण किसानों को खाद-बीज एवं कृषि सामग्री सरकारी दरों पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मजबूरन उन्हें निजी दुकानों से महंगी और कई बार कम गुणवत्ता वाली सामग्री खरीदनी पड़ती है, जिससे उनकी लागत बढ़ रही है। किसान रामकृष्ण सिंह अलगू, गोविंद सिंह यादव, मनोज यादव चप्पू और विपुल चौबे कन्हईपुर ने समिति को पुनः शुरू कराने की मांग उठाई है। किसानों ने विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि समिति शुरू होने से...