गया, मई 5 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) की शोधार्थी अनोन्जा प्रियदर्शिनी को भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पोषित प्रतिष्ठित बीपीआरडी फैलोशिप के लिए चयन हुआ है। यह फेलोशिप देशभर से केवल दो शोधार्थियों को प्रदान की गई जो गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) द्वारा अपराध विज्ञान, पुलिस विज्ञान एवं संबंधित विषयों में डॉक्टोरल अनुसंधान के लिए प्रदान की जाती है। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्रियदर्शिनी एसएलजी के विभागाध्यक्ष और डीन प्रो. अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में शोध कर रही हैं। प्रियदर्शिनी के शोध का शीर्षक "अपराध रोकथाम के भविष्य को नियंत्रित करना: भारत में भविष्य कहनेवाला पुलिसिंग के कानूनी और न्यायशास्त्रीय आयाम" है। उनका शोध प्रेडिक्ट...