पूर्णिया, सितम्बर 16 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा के रवि गुप्ता अपने साथियों के साथ भगवा रंग में रंगकर सभा स्थल पर पहुंच लोगों को अचर्भित कर दिया। रवि अपने दोस्तों के संग अपने अनोखे वेश भूषा लिये तथा हाथ में तिरंगा लेकर मोदी जी के समर्थन में खुब नारे लगाये। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी जी कट्टर समर्थक हूं। शुरू से ही उनके स्वागत करने के लिए सोच रहा था। संजोग रहा कि मेरे मोदी जी का कार्यक्रम अपने शीशा बाड़ी में होने की सूचना से ही मैंने सोच लिया था कि मैं मैं सभा स्थल पर अपने भगवान वेश भूषा में जाकर उनका स्वागत करूंगा। भले ही प्रधानमंत्री मोदी जी से मिल नहीं सका किन्तु मेरा नये अंदाज में उनके सभा स्थल तक आना ही मेरे लिए बड़ी बात रहा। ..................... बंदे भारत ट्रेन का लोगों ने मदारघाट गुमटी में किया स्वागत कसबा एक संवाददाता। ...