शाहजहांपुर, मार्च 13 -- जिले के थाना रोजा क्षेत्र के बरमौला अर्जुनपुर गांव अनोखे तरीके से होली पर लॉट साहब का जुलूस निकाला जाता है। अंग्रेजों के जमाने के बाद से निकलने वाले इस जुलूस में लॉट साहब अपनी बेगम के साथ निकलते हैं। पुरानी परंपरा अनुसार गांव के लोग बैंड बजे के साथ नाचते हुए रंग गुलाल लगाते हुए लॉट साहब को जूतों की माला पहनाकर विशेष रूप से तैयार किया जाता है। उसके बाद पूरी परंपरा का निर्वहन करते हुए बेगम को भी उसी अंदाज में तैयार करके दोनों को ठिलिया पर बैठालकर एक ओर से पूरे गांव में घुमाते हैं। गांव में जुलूस निकलने के दौरान लॉट साहब की कई जगह हुक्का आदि पिलाकर विशेष तरीके से सेवा भी की जाती है। इसके साथ बीच बीच में बेगम की भी सेवा भाव किया जाता है। लॉट साहब के जुलूस के दौरान लॉट साहब कुछ लोगों ने नजराना भी वसूल करते हैं। जुलूस मे...