नई दिल्ली, फरवरी 26 -- रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच दुबई के मैदान पर खेल रही है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से वहां खेलने से इनकार कर दिया था। हालांकि, भारत के एक ही वेन्यू पर खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथरटन और नासिर हुसैन रोहित ब्रिगेड के दुबई में खेलने पर सवाल उठा चुके हैं। वहीं, अब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के मन में टीस उठी है। उन्होंने तंज कसते हुए चैंपियंस ट्रॉफी को अनोखा टूर्नामेंट करार दिया। बटलर ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "नहीं, मुझे लगता है कि यह पहले से ही अनोखा टूर्नामेंट है, है न। यहां एक टीम (भारत) दूसरे स्थान पर खेल रही है, लेकिन मैं इसके बारे मे...