अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और बाद में खुद का ख्याल किस तरह रखना चाहिए और क्या खाना-पीना चाहिए। किस तरह से वह खुद को तनाव से दूर रख सकती हैं। इस सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी देने के लिए हिन्दुस्तान समाचार पत्र की ओर से हिन्दुस्तान अनोखी क्लब का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञ अनोखियों को टिप्स देंगी। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान की ओर से 17 जुलाई को मैरिस रोड स्थित होटल मेलरोज इन में दोपहर 2.00 बजे से हिन्दुस्तान अनोखी क्लब कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें अनोखियों को स्त्री एवं प्रसुता रोग विशेषज्ञ डॉ. आशा राठी व अंबिका रावत और डायटीशियन जरीन काजमी सुझाव देंगी। कार्यक्रम में गर्भावस्था के दौरान खानपान, योग-व्यायाम आदि जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर कई रोचक प्रतियोग...