हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 21 -- राजगीर में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का पिच महाराष्ट्र की लाल और मोकामा की काली मिट्टी से हो रहा है। इसके लिए दोनों जगहों से मिट्टी मंगवा ली गई है। स्टेडियम का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बन रहे स्टेडियम के आउट फील्ड का काम भी टॉप गियर में है। इनके अलावा जनरल स्टैंड ईस्ट, जनरल स्टैंड वेस्ट तथा रिवर्स पवेलियन का सिविल वर्क भी समय से पूरा करने की तैयारी है। मेन पवेलियन के स्ट्रक्चर का काम पूरा कर लिया गया है और प्लास्टर, पुट्टी, वायरिंग जैसे फिनिशिंग के काम भी चल रहे हैं। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि राजगीर खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण का कार्य सभी मानकों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। बारिश के मौसम में मै...