नई दिल्ली, जुलाई 9 -- राजस्थान के एक छोटे से गाँव में स्थित एक मंदिर इन दिनों देशभर के युवाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कोई भव्य या ऐतिहासिक मंदिर नहीं लेकिन इसकी मान्यता बेहद खास है। यहाँ आने वाले श्रद्धालु कोई सामान्य मन्नत नहीं मांगते, वे यहाँ सरकारी नौकरी की कामना लेकर आते हैं। कहते हैं कि जो भी सच्चे दिल से इस मंदिर में प्रार्थना करता है, उसे सफलता जरूर मिलती है। यही वजह है कि अब यह मंदिर हजारों सरकारी नौकरी के सपने देखने वालों के लिए सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि उम्मीद और आस्था का प्रतीक बन चुका है। चलिए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें।सरकारी नौकरी की चाहत भारत में सरकारी नौकरी को बहुत ऊँचा दर्जा दिया जाता है। लोग मानते हैं कि चाहे पद छोटा हो या बड़ा, अगर नौकरी सरकारी है तो सम्मान अपने आप मिल जाता है। हालांक...