बिजनौर, नवम्बर 23 -- सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था अनोखा प्रयास के तत्वावधान में 26 अक्टूबर को संपन्न हुए परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। संस्था के अध्यक्ष चित्र कुमार ने बताया कि यह परीक्षा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों स्तरों के लिए आयोजित की गई थी। उच्च प्राथमिक स्तर पर कार्तिक ने प्रथम, वंश ने द्वितीय, मिस्बाह परवीन ने तृतीय स्थान के साथ आरुल, हर्षित, यश, आदि, विवेक, आफिया और नेहा ने जिला स्तर पर शीर्ष 10 विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किया। शिक्षक और संस्था के अध्यक्ष चित्र कुमार ने बताया कि वहीं प्राथमिक स्तर पर मंजीत ने प्रथम, ऋषभ ने द्वितीय व मिन्नी ने तृतीय स्थान के साथ अफ़ान, आदर्श, उर्वशी, अंश, तनु, अनन्त व अमन ने जिला स्तर पर शीर्ष 10 विद्यार्थियों में स्थान प्प्राप्त किया। परीक्षा में जिले भर में बनाए गए नौ परीक्षा केन्द्रों ...