लखनऊ, मार्च 19 -- नगराम पुलिस ने अनैतिक संबंध के शक में पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने हत्या करने के बाद सड़क हादसे में महिला की मौत होने की कहानी गढ़ी थी। महिला के सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट थी। जिसके आधार पर महिला के चाचा ने दामाद और उसके दोस्त के खिलाफ मंगलवार को हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मेला दिखाने के बहाने से ले जाकर की हत्या डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि नगराम समेसी निवासी नाई तिलकराम और किसान राजेश प्रजापति को बुधवार सुबह अकंताखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के खिलाफ बाराबंकी लोनी कटरा निवासी राजाराम ने मंगलवार को हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ में तिलकराम ने बताया कि रविवार रात वह पत्नी मालती को कुबहरा में मेला दिखाने के बहाने से लेकर गया था। रात 1...