पलामू, अप्रैल 20 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर थाना के रूद गांव में शनिवार को टांगी से काटकर की गई हत्या मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मृतक के बड़े भाई नरेश भुईया के आवेदन के आधार पर दो आरोपियों 19 वर्षीय दिलिप भुईया और 65 वर्षीय ननदेव भुईया को गिरफ्तार किया गया है। छतरपुर के एसडीपीओ अवध यादव ने बताया कि कि कृष्णा उर्फ कईला का अवैध संबंध आरोपी के रिश्तेदार के साथ था। कई बार मना करने के बावजूद कृष्णा के व्यवहार में बदलाव नहीं आया। गुरुवार को जुआ में 33 हजार रुपये जीतने के बाद उसने आरोपी के बहन के साथ देखा गया था। जुआ में जीतने को लेकर जब कृष्णा ने ताना मारने लगा तब आरोपी ने उसके सिर पर टांगी से वार कर हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने अपने नाना कि साथ मिलकर कृष्णा के शव को छिपाने के प्...