प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी चौकी अंतर्गत फुलतारा गांव के किसान रवि सिंह उर्फ सोनू की अनैतिक रिश्ते में बाधक बनने की वजह से हत्या कर शव कुंए में फेंक दिया गया था। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी ने वारदात की कहानी बयां की है। पुलिस अब मृतक की पत्नी के मोबाइल का सीडीआर निकालने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। फुलतारा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह का बेटा 32 वर्षीय रवि सिंह उर्फ सोनू 19 सितंबर की रात लगभग आठ बजे घर से खेत में काम कर रहे मजदूर को खाना पहुंचाने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। तीन दिन बाद 22 सितंबर की सुबह खेत में स्थित एक कुंए में रवि का शव उतराया मिला। गले पर धारदार हथियार के निशान और शरीर पर साड़ी से पत्थर बांधकर फेंकने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने परिजनो...