लखीसराय, जुलाई 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अपने मुंहबोली बेटी से अनैतिक धंधा कराने के आरोप में एक महिला एवं उसके पुरूष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार गढ़ी गांव की महिला निर्मला देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने मुंहबोली बेटी के मिसिंग का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो किशोरी बरामद हुई। किशोरी का बयान कोर्ट में दर्ज करवाया गया तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। किशोरी ने कोर्ट को बताया कि उसकी मां अपने पुरूष मित्र सुमन कुमार के साथ मिलकर अस्मत बेचने का प्रयास कर रही थी जिससे बचने के लिए वह भागी थी। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए महिला एवं उसके पुरूष मित्र को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने जानकारी दी कि पी...