रुडकी, जून 12 -- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और गंगनहर पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए गुरुवार को एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से चार महिलाओं और एक पुरुष को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। इन सभी पर अनैतिक देह व्यापार का आरोप है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं में से एक युवती स्पा सेंटर के संचालक की मंगेतर है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एएचटीयू उपनिरीक्षक राखी रावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में एक स्पा सेंटर है। जहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। टीम ने गंगनहर पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की गई तो उक्त स्पा सेंटर के रिसेप्शन पर बैठी महिला के दराज से आपत्ति जनक सामग्री बरामद हुई। उसके बाद टीम ने अंदर जाकर एक कमरा खोला को एक युवक और युवती आपत्तिजनक अवस...