बिजनौर, जनवरी 15 -- बिजनौर। मंडावली पुलिस ने भागुवाला में एक घर में चल रहे देह व्यापार के धंघे में शामिल दो महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया। पुलिस को भागूवाला में नहर पटरी के पास एक पुराने मकान में अनैतिक कार्यों की सूचना मिली थी। सीओ नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंडावली थाना प्रभारी राकेश कुमार ने टीम के साथ मकान पर छापा मारा। मौके पर एक महिला व तीन लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने एक और महिला को पकड़ा जो अनैतिक कार्य का संचालन कराती है। उसने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से पांच मोबाइल, 3300 रुपये और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की। पकड़े गए आरोपियों में अमित कुमार निवासी कामगारपुर, सोनू निवासी मौ. चमरिया बिलाल बाग, भागूवाला और वसीम निवासी नारायणपुर के स...