सहारनपुर, जुलाई 13 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में अनैतिक कार्य करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। खुद को घिरा देखकर आरोपी पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लगी है। आरोपी के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को सरकारी अस्पताल में उपचार दिलाकर अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति गांव छिदबना मोड़ पर घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर कोतवाली सदर बाजार पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी फायरिंग कर दी। आरोपी शाकंभरी विहार की तरफ भागने लगा। आरोपी ने दोबारा पुलिस टीम पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई, जो आरोपी के...