रुडकी, जून 27 -- रुड़की होटल एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारी शुक्रवार को एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल से मुलाकात करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि शासन द्वारा अगर होटलों के लिए नई गाइड लाइन जारी हुई हैं तो इसकी प्रतिलिपि होटल स्वामियों को उपलब्ध कराई जाए। बेवजह सभी होटल स्वामियों को बदनाम व परेशान ना किया जाए। इससे होटल एवं होटल स्वामियों की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी होटल में अनैतिक कार्य हो रहे हैं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करे, होटल कारोबारी इसमें सहयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...