मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- अनेक रूप धरकर भगवान भोले शंकर कांवड़ियों के सैलाब के साथ अपनी नगरिया पधार रहे हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़िये कांवड़ के साथ-साथ झांकी के रूप में भगवान शंकर के अनेक रूपों को सजाकर ला रहे हैं। यही नहीं कांवड़िये शहर में अनेक प्रकार के करतब भी दिखाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। शिव चौक पर इनको देखने वालों का भी सैलाब उमड़ रहा है, जो इनके जोश को और बढ़ा देता है। सावन मास में भोले शंकर की उपासना करने और उन्हें मनाने तथा उनकी आराधना करने के लिए भक्तजन हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ के साथ आ रहे हैं। हर रोज कांवड़ियों का सैलाब अपने जोश पर बढ़ता जा रहा है। रात के समय बड़ी-बड़ी व आकर्षक झांकीनुमा सुंदर व आकर्षक लाइटों से सजी कांवड़ लेकर कांवड़िये नगर से गुजर रहे हैं। इन झांकीनुमा कांवड़ को देखने के लिए नगर के लोग भी रात में शिव...