बांका, जून 4 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया एवं चांदन प्रखंड के हजारों किसानों के लिए खेती के मुख्य संसाधन की आस दरभाषण जलाशय योजना सरकारी फाइलों में बंद हो चुकी है। अब इसको पुनर्जीवित करने की मांग आगामी विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा बना हुआ है। जलाशय का पूरा होना आज एक महज सपना बनकर रह गया है। यह योजना लगभग 4 दशक से अपने कर्णधार की आस देखते देखते थक गई। लेकिन आज तक कोई भी राजनीति के दिग्गज या अधिकारी इसको पूरा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं। दरभाषण जैसी जनोपयोगी योजनाएं आज जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय पदाधिकारियों की उपेक्षा का शिकार बनकर फाइलों के ढेर में दब गई। जिसका मुख्य कारण वन विभाग की भूमि अधिग्रहण में हो रही परेशानी एवं जलाशय के पूर्वी केनाल की मेढ़ पर रेलवे लाईन बनना बताया गया। सभी राजनेता कार्यक्रम के दौरान किसानो...