मुजफ्फरपुर, फरवरी 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता नीतीश्वर कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज के संस्थापक व पूर्व शिक्षा मंत्री नीतीश्वर प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि नीतीश्वर बाबू अनेक गुणों के धनी व्यक्ति थे। इस दौरान गुरुद्वारा की मंडली ने प्रार्थना सभा आयोजित की। कॉलेज के वरीय अध्यापक डॉ. निखिल रंजन प्रकाश ने कहा कि शिक्षा की ज्योति जलाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप ही नीतीश्वर बाबू ने नीतीश्वर कॉलेज, रामेश्वर कॉलेज, जीवछ कॉलेज मोतीपुर तथा जेबीएसडी कॉलेज बकुची की स्थापना की। मौके पर डॉ. नरेंद्र नारायण सिंह, डॉ. आनंद स्वरूप सिंह, डॉ. वीरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार लाल दास, डॉ. विधु शेखर सिंह, डॉ. रवि रंजन, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. कामरान घनी...