लखनऊ, सितम्बर 30 -- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और इमेंस आर्ट एंड कल्चर सोसायटी की ओर से संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में अनेकों हिटलर नाटक के साथ तीन नाटकों का मंचन किया गया। सभी मंचन देवेंद्र राज अंकुर के मार्गदर्शन में किया गए। अनेकों हिटलर ''में शताक्षी शुक्ला, अवधेश यादव, निखिल बधुराजा, विनायक तिवारी, संकल्प भारती, राहुल कुशवाहा आदि ने अभिनय किया। अगली प्रस्तुति ''खीरवाला राज्य'' रही। यह कहानी एक ऐसे राज्य की है, जहां का राजा शर्त में हार कर अपना राज्य त्याग देता है। कहानी सोच-समझकर निर्णय लेने का संदेश देती है। इसमें सृष्टि जायसवाल, ध्रुव, अलपन, आर्यन, संदीप, इकबाल आदि ने अभिनय किया। इसके बाद ''लजवंती'' की प्रस्तुति दी गई। इसमें एक महिला के आंतरिक संघर्ष, सपने, प्रेम व स्वतंत्रता को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा नाटक झूठी आस के मंच...