दरभंगा, जून 16 -- सृष्टि फाउंडेशन के कलाकारों ने विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। संस्थापक जयप्रकाश पाठक के निर्देशन में मिथिला के प्रसिद्ध लोक नृत्य सामा चकेवा की प्रस्तुति वर्षा कुमारी और मानसी कुमारी ने दी। ओड़िशा राज्य के सबलपूरी नृत्य को अंशुल कश्यप, अनिकेत कश्यप, कुमुद शर्मा, अंजली कुमारी और सोमेनद बलवंत राय ने प्रस्तुति दी। मध्य प्रदेश का मटकी लोक नृत्य की प्रस्तुति रितु रानी और पल्लवी कुमारी ने, राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य घुमर नृत्य को पलक राज, निशा सिंह, संध्या कुमारी और माही गुप्ता ने, उत्तर प्रदेश का कृष्ण राधा की रास को प्रगति प्रभा और आरुषि गुप्ता ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...