वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार ने गुरुवार की विद्युत वितरण मंडल प्रथम और द्वितीय में (सर्किल कार्यालय) अधीक्षण अभियंताओं की स्थाई नियुक्ति कर दी है। मुख्यालय में तैनात अनूप मिश्रा को नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम का अधीक्षण अभियंता बनाया गया है। इस मंडल का चार्ज देख रहे अधिशासी अभियंता आरबी शर्मा को वाराणसी जोन प्रथम के मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। वहीं, सचिन कुमार को नगरीय विद्युत वितरण मंडल द्वितीय का अधीक्षण अभियंता बनाया गया है। सचिन कुमार डिस्कॉम मुख्यालय में अटैच थे। इस मंडल का चार्ज देख रहे हैं अधिशासी अभियंता शैलेंद्र गौतम को विद्युत वितरण खंड चिरईगांव की जिम्मेदारी सौंप गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...