फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- फरीदाबाद। भाजपा विधि विभाग की बैठक में इंजीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट को पदोन्नति देकर हरियाणा प्रदेश सह प्रमुख बनाया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बीसला और विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। अनूप वशिष्ठ ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गरीबों को न्याय दिलाने और युवा वकीलों को आगे लाने की होगी। उन्होंने वकीलों पर बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की। साथ ही कहा कि वे पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए जल्द प्रदेशभर का दौरा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...