एटा, नवम्बर 27 -- खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश ने 8 से 15 दिसंबर तक सांताक्रुज फुटबॉल मैदान गोवा में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रधान सहायक अनूप कुमार दुबे को पुन: टीम कोच बनाया है। राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी अनूप द्विवेदी हैं। कई वर्षों से फुटबॉल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी, कप्तान के रूप में गत 4 वर्षों से उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम के कोच के रूप में राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। अनूप द्विवेदी को जिला प्रशासन ने एटा खेल रत्न पुरस्कार, पीपलमैन फाउंडेशन दिल्ली ने स्पोर्ट्स वारियर से सम्मानित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम का कोच नामित किए जाने पर डीआईओएस डा. इंद्रजीत, प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र, डा. सुधीर गुप्ता, मनोज तिवारी, क्षेत...