बुलंदशहर, मई 23 -- बैंक के रुपये निकालकर गांव जा रहे वृद्ध से चार बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर थैले में रखे एक लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली तहरीर दी। शुक्रवार को गांव दुगरऊ निवासी 60 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र राम सिंह पंजाब नेशनल बैंक सब्जी मंडी से अपने कृषि कार्ड खाते से 1 लाख रुपये निकाल कर अपने गांव जा रहा था। तभी अज्ञात चार बदमाशों ने कुंवरपाल को नशीला पदार्थ सुंघा कर अपने कब्जे में ले लिया और उसे नगर की कई स्थानों पर ले जाकर थैले में रखे 1 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। होश आने पर वृद्ध ने अपने परिजनों को घटना जानकारी दी। कुंवरपाल ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई। परिजनों का कहना है कि कुंवरपाल नशे की हालत से अभी ठीक नहीं है। कोतवाली प्रभारी पंकज राय...