बुलंदशहर, जनवरी 31 -- नगर कांग्रेस कमेटी तथा डीपीबीसी कालेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि बनाकर श्रद्धांजलि दी गई। खंड विकास कार्यालय में विश्व कुष्ठ दिवस मनाया। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद स्तंभ पर सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं को माला पहनकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा देश आजाद करने के लिए किए गए संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़, सलाम खान, राजेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, कौशल शर्मा, शीबू कुरैशी, अहमद हसन, मोहन सरीन, मोहम्मद उमर, यीशु शर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, डीपीबीएस कालेज में भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में प्राचार्य डा.जीके सिंह के नेतृत्व में महा...