बुलंदशहर, जुलाई 1 -- मानसून की पहली बारिश से नगर के मोरीगेट मोहल्ले के नाले का पानी ओवरफ्लो होकर कई घरों में घुस जाने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विगत मध्य रात्रि से हुई मानसून की पहली बारिश से नगर के मोहल्ला मोरीगेट का नाला ओवरफ्लो हो गया जिससे सड़के ताल तलैया बन गई, सड़कों पर खड़ी कार वर्षा के पानी में आधी नजर आ रही। सड़कों पर बहता हुआ बारिश का पानी मोहल्ले के अशोक सैनी, कलुआ, ध्रुव शर्मा, एड.अशोक शर्मा, नरेश पवार, संजय सैनी, वार्ड मेंबर हिना, संजीव अग्रवाल आदि के घरों में घुस जाने से हजारों रुपयों का सामान की क्षति हुई है। मार्ग में पानी भरने से आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व भी गत वर्ष इस मोहल्ले के घरों में पानी घुस जाने के बाद पालिका द्वारा नाले की चौड़ाई बढ...